तुरकौलिया: कवलपुर डीह टोला में ललन सहनी हत्या मामले में मृतक के भाई ने 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई
कवलपुर डीह टोला में बुधवार को हुई ललन सहनी हत्या मामले में मृतक के भाई ने शुक्रवार चार बजे तुरकौलिया थाना में आठ लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उमाशंकर माझी ने बताया कि मृतक के भाई रमन सहनी ने पत्नी,श्वसुर,सास सहित आठ लोगो के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है। उसने बताया कि ललन ससुराल में रहता था। उसकी हत्या बुधवार कर शव फंदे से लटका दिया गया था।