शाजापुर। नांदेड़ निवासी लाखन सिंह अपनी भाभी शोभा बाई को डिलीवरी के लिए शाजापुर जिला अस्पताल लेकर आए थे। इसी दौरान शनिवार दोपहर करीब 3 बजे जिला अस्पताल स्थित शिशु स्वास्थ्य केंद्र से अज्ञात व्यक्ति उनका मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित द्वारा अस्पताल चौकी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।