मुरादाबाद: वाल्मीकि समाज ने धर्मांतरण विरोधी मार्च निकाला, हनुमान चालीसा पाठ के साथ डीएम को सौंपा ज्ञापन
शनिवार दोपहर 2 बजे: मुरादाबाद के अंबेडकर पार्क में हिंदू संगठनों और वाल्मीकि समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। देश में तेजी से बढ़ रहे कथित जबरन धर्मांतरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तख्तियां थामे मार्च निकाला। डीएम कार्यालय पहुंचकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। संगठनों ने धर्मांतरण कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं का विरोध जताया।