प्रतापगढ़: हिंदी दिवस पर लीला पैलेस में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी ने की शिरकत
प्रतापगढ़ में हिंदी दिवस पर शहर के लीला पैलेस में रविवार शाम 5 बजे तक भारतीय भाषा अभियान द्वारा संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी ने कहा कि हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, बल्कि देश की आत्मा है। उन्होंने न्यायिक निर्णय हिंदी में देने को गर्व बताया। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी समेत कई न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता मौजूद रहे।