खुजनेर: खुजनेर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना पंजीयन चल रहे अस्पताल को किया सील
खुजनेर में बिना पंजीयन के चल रहे एक निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सील किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सीबीएमओ डॉ एस के मित्तल ने बुधवार को दोपहर 1:00 करीब बताया कि खुजनेर में बिना पंजीयन के अस्पताल चलाया जा रहा था। जिसे सील करने की कार्रवाई की गई। इस मौके पर डॉक्टर जेके शाक्य,डॉ महेंद्र पाल सिंह, ऋषि विजयवर्गीय सहित अन्य उपस्थित रहे।