कोलायत: युवक को गाड़ी से कुचलने का प्रयास, लाठी और सरिया से किया हमला, देशनोक थाने में मामला दर्ज
कैंपर गाड़ियों में सवार होकर पलाना बस स्टैंड पहुंचे युवकों ने वहां खड़े एक युवक को कुचलने का प्रयास किया और उस पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए।मंगलवार को सुबह पीबीएम अस्पताल में भर्ती ओमप्रकाश जाट की ओर से पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया गया है कि मंगलवार को सुबह वह पलाना बस स्टैंड पर अपनी बोलेरो गाड़ी के पास खड़ा था।