सहसवान: सहसवान खितौरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 1 युवक की मौत, 2 लोग घायल
सहसवान खितौरा मार्ग पर शनिवार को दोपहर लगभग 03 बजे सुल्तानपुर गाँव के पास तेज रफ्तार ट्रक नें बाइक सवार 03 लोगों को टक्कर मार दी जिसमें बाइक चालक अजय कुमार उम्र18 वर्ष निवासी रिसौली थाना बिल्सी की मौके पर मौत हो गयी, 02 लोग घायल बताये गये हैं। घायलों को जिला अस्पताल बदायूँ रेफर किया गया हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम को बदायूँ भेजा गया हैं।