डलमऊ: डलमऊ में एसआईआर फॉर्म भरवाने में कस्बेवासी आए आगे, बीएलओ का मिल रहा पूरा सहयोग
कस्बा डलमऊ सहित पूरे जिले में एसआईआर फॉर्म भरने का कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं। शुक्रवार को समय लगभग शाम 5 बजे बीएलओ के कार्य में सहयोग के लिए डलमऊ कस्बे के चौहट्टा मोहल्ले के लोग भी आगे आए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकारी कार्यों में सहयोग करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।