बांका: बांका में शराब मामले में ज़ब्त 79 वाहनों की 7 जनवरी को होगी नीलामी, आवेदन करना होगा
Banka, Banka | Dec 23, 2025 बांका में शराब के साथ जब्त 79 छोटे-बड़े वाहनों की नीलामी मधनिषेध कार्यालय महेशाडी में 7 जनवरी को होगी। जिले के विभिन्न थानों और मध निषेध विभाग द्वारा जब्त शराब वाहनों की नीलामी होगी। उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार ने मंगलवार की सुबह 8:00 बजे बताया कि जिसको भी नीलामी में भाग लेना है वह 5 जनवरी तक आवेदन जमा करें।