रेवाड़ी जिले में डेंगू के केस मिलने का सिलसिला टूटा है। अब रफ्तार भी धीमी हुई है। सोमवार को सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की लैब में कुल 44 सैंपल लेकर उनकी एलाइजा जांच की गई। इस जांच में 4 पॉजिटिव केस मिले हैं और अब कुल संख्या बढ़कर 281 पर पहुंच गई। बड़ी बात है कि सितंबर के माह में रोज तीन-4 केस मिल थे, लेकिन अब यह क्रम टूट गया है। अब मामले कम होने लगे हैं।