लखीमपुर: लखीमपुर दशहरा मेला में सभासद पति का फूटा दर्द, बोले- चेयरमैन और बाबुओं के पास है मेला के 'पास', सभासद की नहीं औकात
लखीमपुर खीरी। ऐतिहासिक दशहरा मेला इस बार सिर्फ रोशनी से नहीं, बल्कि नाराज़गी की चिंगारियों से भी जगमगा उठा। लखीमपुर नगर पालिका के मोहल्ला बहादुरनगर के सभासद पति दीपक रस्तोगी ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए बड़ा सवाल खड़ा किया है।