नरहट: शेखपुरा में स्कूल की बच्चियों ने जागरूकता के लिए बाजारों में निकाली रैली, वोट करने की अपील की
Narhat, Nawada | Nov 6, 2025 नरहट प्रखंड की शेखपुरा में स्कूल की बच्चियों ने जागरूकता के लिए बाजारों में वोट करने के लिए रैली निकाली है। रैली के माध्यम से मतदाताओं को अपील किया गया है। गुरुवार को रैली का आयोजन लगभग 3:30 बजे आयोजित की गई है।