बाढ़: बाढ़ में मद्य निषेध विभाग ने बाइक सवार दो युवकों को चुलाई शराब के साथ किया गिरफ्तार
Barh, Patna | Oct 5, 2025 बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित SH-106 पर रविवार की सुबह करीब 11 बजे मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि दोनों युवक बैग में चुलाई शराब की खेप लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार युवकों की पहचान भुल्लु कुमार और बबलु कुमार दोनों बाढ़ के मलाही निवासी के रूप में की गई है।