पोटका: विधायक संजीब सरदार ने तुरामडीह कार्यालय में जनता से की भेंट, सुनी जनसमस्याएं और अधिकारियों को दिए निर्देश
पोटका विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक संजीब सरदार ने आज तुरामडीह कार्यालय में क्षेत्र की देवतुल्य जनता से आत्मीय भेंट की। इस दौरान उन्होंने लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना और कई मुद्दों का तत्काल समाधान किया।