नासरीगंज: पिता-पुत्र को पुलिस ने दो देशी कट्टा, कारतूस, तलवार और चाकू के साथ किया गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने थानाक्षेत्र के पैगा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके अवैध हथियार के साथ पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में नथुनी पासवान और उसका पुत्र प्रिंस कुमार शामिल हैं। जबकि नथुनी पासवान का एक अन्य पुत्र रवि किशन उर्फ गरजन पासवान फरार होने में सफल रहा। इनके पास से दो देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक चाकू बराम