अकलतरा: 6 क्रेशर से तांबा तार की चोरी करने वाले मुख्य आरोपी सहित चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के मुकेश जैन ने बताया कि उसकी किरारी के क्रेशर प्लांट और अन्य 5 लोगों के क्रेशर प्लांट से अज्ञात चोर ने 15 सौ 20 मीटर की तांबा तार की चोरी कर ली थी। फिर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने आदतन चोर राजेन्द्र साहू और तांबा तार के खरीददार शेख रिजवान को गिरफ़्तार किया है।