नारायणपुर से सोमवार 4 बजे एक 3 साल की बच्ची को छोड़कर उसकी मां का गायब होने का मामला प्रकाश में आया है।बताया जाता है कि नारायणपुर के परमानंद यादव की 23 वर्षीय पुत्री सृष्टि 20 दिन पहले अपने ससुराल से मैके नारायणपुर गांव आई थी।जो 23 दिसंबर सुबह 9 बजे घर से निजी कार्य के लिए निकली थी।जो घर नहीं पहुंची।अंततः परिजन रामगढ़ चौक थाना में अपहरण का लिखित आवेदन दिया।