हमीरपुर: पांडवीं पंचायत के वार्ड नंबर 4 में एनएच पर भूस्खलन, खतरे की जद में बड़े भवन, भावनोे के पीछे से जमीन धंसी#jansamsya
नेशनल हाईवे 103 पर ग्राम पंचायत पांडवी के वार्ड नंबर 4 में बाद भूस्खलन हुआ है। इस भूस्खलन की चपेट में बड़ा भवन आ गया है तथा साथ लगता मकान भी खतरे के साए में है। इन भवनों के पीछे से जमीन धंस गई है जिस कारण दोनों तरफ से भवनो को खतरा पैदा हो गया है। नेशनल हाईवे से डंगा की मांग की गई है वहीं प्रशासन से भी सहायता का आग्रह किया है।