फर्रुखाबाद: संकिसा में धूमधाम से निकली धम्म यात्रा, बड़ी संख्या में जुटे बौद्ध अनुयायी, सुरक्षा के लिए रहे व्यापक इंतजाम
मेरापुर थाना क्षेत्र में स्थित संकिसा में बुद्ध महोत्सव पर सोमवार की सुबह तीर्थ स्थली संकिसा खिल उठी। और सोमवार सुबह करीब 6 बजे धम्म यात्रा निकाली गई। जिसमें आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। आस पास के जिलों से बड़ी संख्या में आए बौद्ध अनुयाइयों ने धम्म यात्रा में भागीदारी की। धम्म यात्रा में बुद्धं शरणं गच्छामि के जयघोष गूंजते रहे। दूसरे प्रदेशों से आए बौद्ध ..