अरेराज: मलाही पुलिस ने चटिया दियर से विदेशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर मलाही पुलिस ने थाना क्षेत्र के चटिया दियर में शराब तस्करी से जुड़ी महिला के घर छापेमारी किया।जहां घर में छुपाकर रखे 75 पीस ट्रेटा पैक विदेशी शराब के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। महिला उक्त गांव की बालचंद यादव की पत्नी सजनी देवी है। जानकारी थानाध्यक्ष के द्वारा मंगलवार की शाम 3:36 बजे दी गई।