आष्टा: आष्टा में शासकीय नाले से अतिक्रमण हटाया गया, सीओ बोले- स्थायी समाधान ज़रूरी
Ashta, Sehore | Dec 2, 2025 आज मंगलवार दोपहर 1:00 बजे आष्टा में छात्रावास कॉलोनी के पीछे स्थित शासकीय नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नितिन कुमार टाले के निर्देश पर तहसीलदार राम पगरे और मुख नगर पालिका अधिकारी विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में नगर पालिका की अतिक्रमण हटाओ टीम द्वारा की जा रही है।