अजमेर: अजमेर से खबर: रील बनाने से रोका तो पत्नी हुई नाराज, मासूम को लेकर बिना बताए हुई लापता गुलाब बाड़ी का मामला
Ajmer, Ajmer | Sep 30, 2025 मंगलवार को रात्रि 11:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजमेर से खबररील बनाने से रोका तो पत्नी हुई नाराज, मासूम को लेकर बिना बताए हुई लापता – परेशान पति भटक रहा दर-दर अजमेर। सोशल मीडिया की बढ़ती लत अब रिश्तों में दरार डालने लगी है। अजमेर के गुलाब बाड़ी निवासी जयकिशन की जिंदगी में भी ऐसा ही एक विवाद भारी पड़ गया।