खजौली: खजौली में विधायक ने छठ घाटों का उद्घाटन किया, दतुआर-महा माया स्थान और डाढा गाँव में ₹15 लाख से बने घाट
खजौली प्रखंड में शुक्रवार को विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने दो छठ घाटों का उद्घाटन किया। ये घाट दतुआर पंचायत के महामाया स्थान पोखर और सराबे पंचायत के डाढा गांव के पाइनसलवा पोखर पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक ऐच्छिक कोष से निर्मित किए गए हैं। इन दोनों घाटों के निर्माण पर कुल 15 लाख रुपये की लागत आई है।