उदवंत नगर: जनता के विचारों की राजनीति करेंगे जन सुराज प्रत्याशी राजीव रंजन, कहा- संदेश को धरातल से विकास के पथ पर लेकर जाएंगे
जनसुराज पार्टी के संदेश विधानसभा के प्रत्याशी राजीव रंजन ने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी गठबंधन के उम्मीदवार से मुकाबले की राजनीति नहीं बल्कि जनता के विचारों और उम्मीदों की राजनीति करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि एक बार जन सुराज को मौका दें — “हम संदेश विधानसभा को धरातल से विकास के पथ पर पटना तक ले जाएंगे।अपने मसाढ गांव में प्रेस को संबोधित किया है।