रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभा कक्ष में मंगलवार 1बजे नूनगढ़ के चयनित 50 किसानों को रेनफेड एरिया डेवलपमेंट योजना अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें किसानों को समेकित कृषि प्रणाली के तहत कृषि के साथ-साथ वानिकी पशुपालन करने के गुर सिखाए गए तथा कृषि कार्य के साथ-साथ वानिकी पशुपालन को लेकर अनुदान देने की बात कही गई।