स्पीति: सिस्सू के पास पागल नाला ब्रिज तैयार, बीआरओ ने इसे जनता को समर्पित किया
लाहौल घाटी में आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। सिस्सू के समीप स्थित पागल नाला पर तैयार किया गया नया ब्रिज अब पूरी तरह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने आम जनता को समर्पित कर दिया है।ब्रिज के तैयार होने से स्थानीय लोगों, पर्यटकों और कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी।