निचार: पुलिस अधीक्षक किन्नौर ने किशो कानून और किशो अधिकार अभियान के तहत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय निचार का दौरा किया
Nichar, Kinnaur | Sep 25, 2025 वीरवार को किशो कानून किशो अधिकार अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक किन्नौर ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय निचार का दौरा किया। इस जागरूकता शिविर में थाना प्रभारी पुलिस थाना भावनगर व उनकी टीम के साथ-साथ साइबर सैल प्रभारी ने भी भाग लिया।उन्होंने बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव,नशे की लत से दूर रहने और एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।