मारकुंडी गुरमा चौराहे से कार सवार लोगो ने रविवार शाम 5 बजे एक व्यवसायी युवक को उठा लिया और व्यवसायी को कार में बैठा कर चोपन के तरफ फरार हो गए,घटना के बाद मारकुंडी के व्यवसायियों में हड़कम मच गया,परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया है।सलखन सोनभद्र चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राजमार्ग स्थित मारकुंडी गुरमा चौराहे के समीप रविवार को घटना हुई