खुरई: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस ने छात्रों के साथ राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया
Khurai, Sagar | Oct 31, 2025 शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे खुरई SDOP सचिन परते के निर्देशन में शहरी थाना और देहात थाना प्रभारियों व स्टॉफ ने छात्रों के साथ मेराथन दौड़ का आयोजन किया, sdop ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया, दौड़ का आयोजन देहात थाने से रेल्वे स्टेशन तक किया गया, sdop ने बताया कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो कार्य किया है वह हमेशा स्मरणीय रहेगा।