बिल्हौर: बिल्हौर में 18 साल पुराना पट्टा घोटाला, कोर्ट ने 250 बीघा जमीन के 141 फर्जी आवंटन किए रद्द
बिल्हौर तहसील के ग्राम मनोह में करीब 18 साल पुराने भूमि आवंटन घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है एडीएम चंद्रशेखर की अदालत में वर्ष 2007 में ऊसर बंजर सरकारी जमीनों पर किए गए ढाई सौ बीघा भूमि के 141 पत्तों को फर्जी करार देते हुए निरस्त कर दिया गया है