सैदपुर: उचौरी में हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपित मेराज पर पुलिस ने रासुका लगाया, हुआ था हॉफ एनकाउंटर
समूचे पूर्वांचल को दहला देने वाले खानपुर थाना-क्षेत्र स्थित उचौरी गाँव में बीते 21 मार्च को हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपित उचौरी के ही मेराज पुत्र कासिम पर जिलाधिकारी की संस्तुति पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) की कठोर कार्रवाई की गई है। उक्त घटना में मेराज सहित पाँच हत्यारों ने 2 मित्रों की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी थी।