गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने 20 जनवरी शाम को विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। जिले के सभी राष्ट्रीय कृत एवं निजी बैंक अधिकारियों को ऋण वसूली, लंबित प्रकरण की समीक्षा कर ऋण स्वीकृत करने और ऋण वितरण लक्ष्य पूरा करने, लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण के आदेश दिए। कलेक्टर ने कहा, लक्ष्य अनुरूप ऋण स्वीकृत न करने और लापरवाही पर कार्यवाही की जाएगी।