भितरवार: बागवई तिराहे के पास उखाड़े गए स्पीड ब्रेकर, देखने पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी
भितरवार क्षेत्र में बागवई तिराहे के पास डबरा- भितरवार मार्ग पर लगे स्पीड ब्रेकर अज्ञात लोगों ने उखाड़ दिए है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए और मौके पर जाकर निरीक्षण किया। ये स्पीड ब्रेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गौरव श्री फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गए थे।