ग्वालियर गिर्द: बरेठा टोल पर बड़ी कार्रवाई, 47 डलियों में 1640 किलो मावा जब्त
दीपावली नज़दीक है और ग्वालियर प्रशासन मिलावटखोरों पर पूरी तरह नज़र रखे हुए है। इसी सख्ती के बीच खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बरेठा टोल प्लाजा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भिंड से भोपाल जा रहे एक वाहन से 1640 किलो मावा जब्त किया। त्योहार से पहले मावा की इस बड़ी खेप ने खाद्य विभाग की टीमों को अलर्ट कर दिया है।