मुंगावली: मुंगावली में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया
मुंगावली में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री नरेश ग्वाल और जिला उपाध्यक्ष दीपक पालीवाल कक्का ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जोर दिया। नेताओं ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से भारत आत्मनिर्भर बनेगा और विश्व के किसी भी देश पर निर्भर नहीं रहेगा।