कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में बुधवार को दोपहर 2:30 बजे मण्डला जिले के ग्राम रामबाग सकवाह में दबिश की कार्यवाही की गई। जिसमें मदिरा का अवैध रूप से निर्माण करने वाले अड्डों पर 45 डिब्बे महुआ लाहन के जप्त किए गए। प्रत्येक डब्बा में लगभग 10 किलो महुआ लाहन भरा मिला।