गोरखपुर: त्योहारी सीजन में मिठास पर मिलावट का साया, दिल्ली से गोरखपुर की प्राइवेट बस में पकड़ी गई संदिग्ध खजूर की बड़ी खेप
गोरखपुर:त्योहारी सीजन में मिलावटखोर फिर सक्रिय हो उठे हैं। शुक्रवार को फूड विभाग की टीम ने नौसढ़ स्थित प्राइवेट बस स्टॉप पर छापेमारी कर दिल्ली से लाई जा रही संदिग्ध खजूर की बड़ी खेप पकड़ी।असिस्टेंट फूड कमिश्नर डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बस से बरामद खजूर के 50 से अधिक डिब्बों पर FSSAI नंबर और मैन्युफैक्चरिंग डेट नहीं लिखी है।