हलसी: हलसी प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों का समावेशी शिक्षा के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
सोमवार पर वहां 11 बजे हलसी प्रखंड संसाधन केंद्र हलसी में समावेशी शिक्षा के तहत शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. इस प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों से आए 40 शिक्षक शामिल हुए. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एजाज आलम ने बताया कि इस प्रशिक्षण का लक्ष्य 3 से 18 वर्ष तक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं का वर्गीकरण, डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट को व्यवस्थित करना है.