रिम्स परिसर से शनिवार दोपहर करीब तीन बजे झारखंड हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन और रिम्स प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध झुग्गी, झोपड़ियों और मकानों को जमींदोज कर दिया। इस मौके स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया। पीड़ित परिवारों ने कहा कि वे कई सालों से यहां रह रहे हैं।