गोरखपुर: जंगल कौड़िया में कार्यरत सफाई कर्मी के पुत्र की पिटाई का मामला बढ़ा, रा. कर्मचारी सं. परिषद ने SSP को सौंपा ज्ञापन
जंगल कौड़िया ब्लाक में कार्यरत सफाई कर्मी हीरानंद मौर्य के पुत्र हर्ष मौर्य की राड से पिटाई करने के बाद उसे थूक कर चटवाने का वीडियो वायरल हुआ हैसफाई कर्मी ने बताया कि हर्ष मौर्य पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था आरोपी रास्ते में उसे असलहा दिखाकर जबरन अगवा कर लिया गया तथा अपने घर में ले जाकर उसे बुरी तरह पिटा गया। उक्त की सूचना आज दिन शुक्रवार दोपहर 2:46 पर मिली।