कोईलवर: खनागांव सोन दियारा इलाके से 80 लीटर देसी शराब के साथ 2 गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए
चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत खनगांव में पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर 3:30 छापेमारी कर बड़ी मात्रा में देसी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सोन नदी किनारे से नाव से शराब उतारकर माथे पर लादकर ले जा रहे थे।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बदन और सुदामा राम के रूप में हुई है दोनों महेंद्र राम के पुत्र तथा खनगांव निवासी बताया जा रहे है