उमरेठ: दिल्ली और भोपाल की टीम फिर पहुंची क्षेत्र में, सिरप पीड़ितों के घर जाकर दवाइयों की जानकारी जुटा रही
दिल्ली और भोपाल की टीम एक बार फिर क्षेत्र में पहुंची है। जहरीली दवा के सेवन से 21 बच्चों की मौतों के बाद टीम दवाई पीकर पीडित हुए बच्चांे के परिवार में जा रही है। बच्चों के परिजनांे से दवाईयों की जानकारी जुटाकर दवाईयों के सैंपल कलेक्ट किए जा रहे है। शनिवार को टीम बेलगांव, डृड्डी, इकलहरा, रिधोरा और सेठिया पहुंचीं। पांच बजे टीम इन गांवो से परासिया अस्पताल आई।