पोड़ैयाहाट: हरियारी में आदिवासियों के पवित्र स्थल ज़ाहर थान की बांस से घेराबंदी कर साफ़-सफाई की गई
हरियारी में आदिवासियों के पवित्र स्थल ज़ाहर थान की बांस से घेराबंदी कर मंगलवार को साफ सफाई का काम पूरा कर लिया गया। बताते चलें की बांस से बैरिकेडिंग करने का निर्णय 28 सितंबर को हुएमें ही लिया गया था। पूर्ण साफ सफाई करने के बाद नियमानुसार पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। नेशनल हाईवे 133 के निर्माण के लिए जाहर थान को तोड़ने का आदिवासी विरोध कर रहे हैं।