नवादा:न्यू एरिया में रिटायर्ड नर्स के घर 50 लाख एल से अधिक की भीषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस। #sonusinghjournalist
Nawada, Nawada | Oct 13, 2025 लोकेशन: नवादा। रिपोर्ट: सोनू सिंह। स्लग:नवादा न्यू एरिया के सेवानिवृत नर्स के घर में भीषण चोरी , 50 लाख के जेवरात व 10 लाख नगदी हुआ चोरी। एंकर: नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला स्थित हनुमान नगर कॉलोनी में सेवानिवृत्त नर्स मांडवी कौशिक के घर से रविवार को लगभग 50 लाख रुपए के जेवरात और 10 लाख रुपए नगद की चोरी हो गई। यह घटना तब हुई जब घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। परिजनों ने बताया कि नकदी और गहने हनुमान नगर स्थित उनके पुराने मकान में रखे थे। मांडवी कौशिक के पति रात में