चाकुलिया: भारी बारिश से क्षतिग्रस्त पुलिया की ग्रामीणों ने श्रमदान से की मरम्मत
चाकुलिया - धालभूमगढ़ मुख्य सड़क को टीटीहा चौक से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित बारूडीह (टीटीहा) जाथा नाला पर बनी पुलिया पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त गई थी। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से लताघर, आगुनकोला, सानडांगरी और कांकड़ाचौक समेत अन्य गांवों के ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था। खासकर चार पहिया वाहनों की आवाजाही बंद गई थी। इसस