दरभा: दरभा में सर्पदंश पीड़ित के मुआवजे के लिए ₹50,000 घूस मांगने पर ACB ने सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा
Darbha, Bastar | Oct 30, 2025 आदिवासी बहुल बस्तर में सरकारी योजनाओं की आड़ में चल रहे भ्रष्टाचार पर एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज एक 'तगड़ी' कार्रवाई करते हुए वज्रपात कर दिया. एक सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी को ₹4 लाख के सरकारी मुआवजे की स्वीकृति के एवज में ₹ 25,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. यह हैरान कर देने वाला मामला दरभा तहसील कार्यालय से सामने आया है।