बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत वेदिका वेयरहाउस कुकलहा मैं एक के बाद एक अधिकारियों की गाड़ी पहुंची गाड़ी में तहसीलदार पटवारी तथा पुलिस मौजूद थी किसानो की भीड़ एकत्रित हो गई पंचनामा कार्यवाही के दौरान पता चला कि किसानों ने शिकायत की थी खरीदी प्रभारी व्यापारियों का गुणवत्ता विहीन धान की तुलाई करवा रहा है, किसानों से अधिक राशि ली जा रही है पंचनामा कार्यवाही कर जांच