चंदनकियारी: गुडवी गांव के दलित परिवार ने भू-माफिया के खिलाफ डीसी व एसपी से कार्रवाई की मांग की
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत गुडवी गांव के दलित परिवार ने भू-माफिया के खिलाफ बोकारो डीसी अजय नाथ झा व बोकारो एसपी हरविंदर सिंह से कार्रवाई की मांग कर रहे है।रविवार समय लागभग साढ़े बारह बजे परिवार के सदस्य शुकलाल बाउरी ने बताया कि दलित परिवार के जमीन को भू माफिया जबरन कब्जा करने में जुटी हुई है।