शाजापुर: शाजापुर जिले में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
शाजापुर। सोमवार को शाम 7:00 बजे म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में 13 दिसम्बर 2025 (शनिवार) को शाजापुर एवं शुजालपुर तहसील सहित जिले के समस्त न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नमिता बौरासी ने बताया कि इस लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, बैंक रिकवरी,का मामलों का निराकरण किया जाएगा।