कहरा: रास्ता विवाद में मारपीट, पिता-पुत्र जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती, घटना सहरसा बस्ती वार्ड नं 28 की
घटना सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती वार्ड नं 28 का है। जहां रास्ता विवाद को लेकर मो.कौसर, मो.शमशाद, मो.नौशाद,मो.नाजिम एवं इबराना खातून ने लाठी,रड से मारकर मो.नसीम एवं मो.सूफियान को जख़्मी कर दिया जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।